COVID 19
Date of Event: 21st March, 2023

Assembly Time: Hindi Handwriting Workshop

सुंदर स्वच्छ लिखावट देखो सबके मन को भाए,

 मैं भी लिखूँ ‘सुलेख’ मेरा ‘नाम’ भी आगे आए ।

 स्वच्छ, सुंदर,सुस्पष्ट लेखन हम सभी के मन को बहुत  भाता है। 

छात्र सुलेख लेखन कीओर प्रवृत्त हों इस विचार को ध्यान में रख कर हिंदी विभाग द्वारा कक्षा दूसरी से पाँचवीं के छात्रों के लिए हिंदी सुलेख लेखन कार्यशाला  21 मार्च एवं हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च 2023 को किया जा रहा है।