Disclaimer . Privacy Policy . Site Map
5 एवं 12 दिसंबर 2022 को हिंदी विभाग 'प्रांगण' द्वारा 'सामूहिक कविता पाठ' का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों द्वारा किए गए कविता पाठ के सामूहिक रूप से,सस्वर वाचन एवं मंच प्रस्तुति के कौशल को परिमार्जित करना
इस कविता पाठ में कक्षा-दूसरी एवं तीसरी के समस्त छात्रों ने प्रतिभागिता की। कक्षा दूसरी के छात्रों ने. अगर पेड़ भी चलते होते, चूहे राजा की क्रिकेट टीम,मन के भोले-भाले बादल,सूरज जल्दी आना जी ,ओस, चाँद का कुर्ता, आदि मनोरंजक विषयों पर कविता पाठ प्रस्तुत किया। कक्षा तीसरी के छात्रों ने.. हमने डरना कभी ना जाना, हमारी नाव चली, चतुर चित्रकार, सीख,अच्छी बातें, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती... आदि कविताएँ सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Disclaimer . Privacy Policy . Site Map