Disclaimer . Privacy Policy . Site Map
३ मार्च २०२१ शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
उत्साह, उमंग लाया, नव शिक्षण सत्र आया,
बच्चों के मुख पर खिली-खिली मंद स्मित लाया।
नई कक्षा में पहले दिन परिचयात्मक गतिविधि के रूप में-कक्षा-दूसरी,तीसरी एवं चौथी में हिंदी शिक्षिका द्वारा निर्मित पपिट (अनोखी) ने अपना परिचय देकर हिंदी शिक्षिकाओं से बच्चों को मिलवाया,अपना परिचय कैसे देना चाहिए यह बच्चों को सिखाया।
फिर बारी आई बच्चों की, वर्णमाला गीत सुनने/देखने की गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने वर्णमाला के वर्णक्रम के अनुसार अपना-अपना परिचय मनोरंजक रीति से दिया और कक्षा के प्रथम दिवस को अविस्मरणीय बनाया।
परिचयात्मक गतिविधि के इसी तारतम्य में कक्षा-पाँचवीं में प्रत्येक छात्र ने 1 से 30 में से एक-एक अंक को चुना उस अंक (अनुक्रमांक) पर जिस छात्र का नाम आया,उसकी एक विशेषता बताकर उस छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र को अपना परिचय देने का अवसर दिया गया, साथ ही वर्णमाला गीत के माध्यम से छात्रों को भाषा का सहज रूप बतलाकर भाषा सीखने की लगन को जगाया। छात्रों ने उत्साह पूर्वक अपना परिचय देते हुए आपस में सभी को नवसत्र के शुभारंभ की बधाई दी।
Disclaimer . Privacy Policy . Site Map